भोपाल। भोपाल में रौब दिखाने वाले एक पुलिसकर्मी पर चालानी कार्रवाई की है। उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान बनाया गया है। पुलिसकर्मी की बाइक की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह पुलिस लिखा था। चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे जाने दिया था। इस पर आम लोगों ने नाराजगी जताते हुए उसका वीडियो बना लिया था। इसकी सूचना जब अधिकारियों को लगी तो उन्होंने संबंधित पुलिसकर्मी पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार बात दे इस संबंध में ACP (एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस) सचिन अतुलकर ने बताया कि गाड़ी की नंबर प्लेट पर नियमानुसार नंबर के अलावा कुछ भी नहीं लिखा जा सकता है। अगर कोई ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करती है। एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक मोटर साइकिल पर नंबर प्लेट की जगह पुलिस लिखा दिखा है। बाइक पर मोडीफाइ की गई है। वीडियो की सत्यता की जांच कर रहे हैं। अगर कार्रवाई के बिना छोड़ा गया है, तो चेकिंग करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा
Recent Comments