CISF जवानों पर चाकू और कुल्हाड़ी से हुआ हमला 

उमरिया। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के बंद कोयला खदान में सुरक्षा कर रहे सीआईएसएफ के 2 जवानों पर 10-12 लोगों ने हमला कर दिया। इसमें दोनों जवान घायल हो गए। एक की हालत गंभीर है। उसे शहडोल रेफर किया गया है। जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस और कोयला खदान के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।

 

रविवार की रात बिरसिंहपुर में बंद कोयला खदान में चोरी से उद्देश्य से आए चोरों ने सुरक्षा कर रहे सीआईएसएफ के जवान संजीव लोधी और अंकित जाट पर हमला कर घायल कर दिया। उन्हें उपचार के लिए बिरसिंहपुर पाली अस्पताल में भर्ती किया गया। अंकित जाट को शहडोल रेफर कर दिया गया। मामले की जानकारी लगते ही अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। सीआईएसएफ जवान संजीव लोधी ने बताया कि 10-12 लोग आए चाकू, कुल्हाड़ी लेकर और हमला कर दिया। मुझे मारा, लेकिन मेरे पैर और पीठ में चोट लगी। मेरे साथी को भी बहुत पीटा है। उसके सिर में चोट आई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!