ग्वालियर। मध्य प्रदेश के साथ ग्वालियर में लगातार पेट्रोल डीजल, रसोई गैस, बिजली एवं खाद्य पदार्थों पर बेहताशा बढ़ रही कीमतों को लेकर आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदर्शन किया है। इस दौरान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के अलग-अलग क्षेत्र गुड़ा गुड़ी का नाका, नदी पार टाल, लक्ष्मीगंज, हजीरा, बहोड़ापुर एवं नई सड़क पर इकट्ठा होकर पर वहां से पद यात्राएं निकाली।
जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई फूलबाग चौराहे पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान सीटू कार्यकर्ताओं ने देश की मोदी सरकार को पूंजी पतियों की सरकार बताया और कहा ,कि अगर एक समय के अंदर सरकार महंगाई पर काबू नहीं करती है, तो वह शहर की मोहल्ला, कॉलोनी और गलियों में पहुंचकर लोगों को महंगाई के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ एकजुट करने जागरूक करेंगे और अगर इसके बाद जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन भी चलाएंगे।