ग्वालियर | 12 बजे के आसपास धर्मेन्द्र भारद्वाज ने नगर निगम के सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा से बातचीत की बताईये मैं आपसे कहा मिलू तो प्रदीप वर्मा बोले कि मैं अभी पड़ाव के नजदीक हूं आप आ जाईये।
इसी दौरान ईओडब्ल्यू की 3 टीमें फरियादी का साये की तरह पीछा कर रही थी पूर्व सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा गांधी रोड से एसपी बंगला की ओर से बाल भवन की ओर आ रहे थे इसी बीच फरियादी धर्मेन्द्र भारद्वाज की मुलाकात हो गयी, धमैन्द्र भारद्वाज ने कार में बैठकर 5 रूपयों से भरा लिफाफा जैसे प्रदीप वर्मा को सौंपकर पीछा कर ईओडब्ल्यू की टीम को सिग्नल दिया जैसे ही ईओडब्ल्यू की टीम ने प्रदीप वर्मा की कार आगे कार अड़ा दी और रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
Recent Comments