Home प्रदेश ग्वालियर ग्वालियर में लाखों की रिश्वत लेते पकड़े गए सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा, रंगे...

ग्वालियर में लाखों की रिश्वत लेते पकड़े गए सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा, रंगे हाथों गिरफ्तार

City planner Pradeep Verma
City planner Pradeep Verma

ग्वालियर | 12 बजे के आसपास धर्मेन्द्र भारद्वाज ने नगर निगम के सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा से बातचीत की बताईये मैं आपसे कहा मिलू तो प्रदीप वर्मा बोले कि मैं अभी पड़ाव के नजदीक हूं आप आ जाईये।

 

इसी दौरान ईओडब्ल्यू की 3 टीमें फरियादी का साये की तरह पीछा कर रही थी पूर्व सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा गांधी रोड से एसपी बंगला की ओर से बाल भवन की ओर आ रहे थे इसी बीच फरियादी धर्मेन्द्र भारद्वाज की मुलाकात हो गयी, धमैन्द्र भारद्वाज ने कार में बैठकर 5 रूपयों से भरा लिफाफा जैसे प्रदीप वर्मा को सौंपकर पीछा कर ईओडब्ल्यू की टीम को सिग्नल दिया जैसे ही ईओडब्ल्यू की टीम ने प्रदीप वर्मा की कार आगे कार अड़ा दी और रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 

 
 
एक टीम इस्पेक्टर यशवंत गोयल और दूसरी टीम का सब इंस्पेक्टर भीष्म तिवारी लीड कर रहे थे। इस सारी कार्यवाही का नेतृत्व ईओडब्ल्यू एसपी अमित सिंह कर रहे थे। सिटीप्लानर पद से हटाया प्रदीप वर्मा को जैसे ही निगमायुक्त संदीप माकिन को पता चला कि सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा को ईओडब्ल्यू की टीम ने 5 लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया है वैसे ही उन्होंने प्रदीप वर्मा को सिटी प्लानर पद से हटा दिया है।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप
error: Content is protected !!
Exit mobile version