Saturday, April 19, 2025

12वीं के छात्र ने SI पर चढ़ाई कार, एसआई हुआ घायल

इंदौर। इंदौर के तेजाजी नगर इलाके में एक एसआई पर निजी स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के स्टूडेंट ने कार चढ़ा दी। बताया जाता है कि वह कार को सुनसान जगह पर खड़ी कर स्कूल की ही छात्रा के साथ कार में संदिग्ध स्थिति में बैठा था। गश्त कर रहे एसआई सुनसान इलाके में कार को देखने पहुंचे थे। इस दौरान छात्र ने कार दौड़ा दी। बाद में पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। वह देवास के फ्रूट व्यवसायी का बेटा है।

पुलिस के मुताबिक घटना बाइपास की है। अलसुबह करीब पौने चार बजे गश्त कर रहे एसआई गजानंद एकल को सड़क किनारे कार नंबर MP41 CB 3691 सुनसान इलाके में खड़ी हुई दिखी। जब एसआई पुलिस वैन लेकर यहां पहुंचे तो कार में एक लड़का साथी लड़की के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में बैठा हुआ था। गजानंद एकल ने कार का गेट बजाया तो लड़के ने कार तेजी से दौड़ा दी। जिसमें एसआई सड़क पर गिरकर घायल हो गए। एसआई ने इसके बाद वायरलेस सेट पर कार के बारे में मैसेज डालकर पीछा किया। पुलिस को देखकर कार दौड़ा रहे छात्र की गाड़ी तेजाजी नगर इलाके में ही एक गड्‌ढे में जा कूदी। पुलिस टीम ने लड़के को पकड़ कर उससे पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह इंदौर के पास निजी स्कूल में 12वीं की पढ़ाई कर रहा है। वही उसके साथ में बैठी लड़की भी उसी के स्कूल में अलग सेक्शन में पढ़ाई करती है। दोनों को थाने लेकर आया गया। जहां लड़के ने पूछताछ में बताया कि वह देवास का रहने वाला है और उसके पिता परवेज यहां फ्रूट का काम करते हैं। पुलिस ने कार जब्त की है।

 

बताया जाता है कि पुलिस ने सुबह लड़की के परिजनों को मामले में सूचना दी। जिसमें परिवार के लोग थाने पहुंचे और समझाइश के बाद उसे छोड़ दिया गया। इधर पकड़ाए लड़के को पुलिस ने आरोपी बनाया है। वही एसआई गंजानद को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!