20.9 C
Bhopal
Saturday, November 16, 2024

MP में कक्षा 5वी और 8वी का रिजल्ट आज होगा घोषित, सबसे पहले ऐसे करें चेक

Must read

भोपाल। मध्‍यप्रदेश में कक्षा पांचवीं और कक्षा आठवीं के परीक्षा परिणाम 13 मई को दोपहर तीन बजे एक क्लिक पर आनलाइन जारी किया जाएगा। जबलपुर में कक्षा पाचवीं में 17613 और कक्षा आठवीं में 19969 विद्यार्थियों के नतीजे जारी होंगे। इससे पूर्व मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं के आनलाइन नतीजे जारी किए गए थे। राज्य शिक्षा केंद्र के समन्वयक आरपी चतुर्वेदी ने बताया कि कक्षा ये सभी बच्चे दोपहर तीन बजे के बाद अपना परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र पोर्टल की पब्लिक लिंक साथ ही शिक्षकगण अपनी कक्षा का विद्यार्थीवार एवं प्रभारी शिक्षक,हेडमास्टर अपने स्कूलों का विद्यार्थीवार और कक्षावार परिणाम भी राज्य शिक्षा केन्द्र के पोर्टल www.rskmp.in पर अपनी लाग इन के माध्यम से देख सकेंगे। ज्ञात हो कि, लगभग एक दशक बाद प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं का वार्षिक मूल्यांकन, बोर्ड परीक्षाओं के अनुरूप आयोजित किया गया है।

जिसमें राज्य स्तर से परीक्षा प्रश्न पत्रों का निर्माण, नजदीकी स्कूलों में परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण, दूसरे स्कूलों और दूसरे जिलों में उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन तथा केन्द्रीकृत तथा आनलाइन परिणाम की व्यवस्था दी जा रही है। इसके साथ ही शिक्षा का अधिकार कानून में किए गए बदलाव के आधार पर इस वर्ष से वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में कक्षोन्नति, पूरक परीक्षा और अनुत्तीर्ण होने पर उसी कक्षा में रोके जाने के प्रविधान भी किए गए हैं।

कोई अमेरिका जाकर मास्टर्स करना चाह रहा है कोई सिंगापुर या कनाडा की यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति लेने से जुड़े सवाल कर रहा है। ये सब हुआ बड़ेरिया ग्लोबल इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग में। जहां कालेज प्रबंधन और इंडिया स्पार्क द्वारा आयोजित वेबिनार में करियर अवेन्यू थ्रू स्टडी अब्राड में मिला। वेबिनार में विद्यार्थियों को विदेशों में शिक्षा से जुड़े सभी बातों की जानकारी विशेषज्ञों ने दी। इस दौरान जीईएल,टोफेल,आईईएलटीएस आदि परीक्षाओं की जानकारी दी गई। स्पार्क इंडिया से डा.रूपा तांति, जंबूरी एजुकेशन से निकिता रोहरा, ग्लोबल ग्रुप के चेयरमेन डा.सौरभ बड़ेरिया, डायरेक्टर डा.राजीव खत्री,एचआर हेड डा.निहारिका यादव, अमित शर्मा मौजूद रहे। संचालन प्रस्सन पाठन ने किया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!