MP के मंत्रियों की क्लास लगना हुई शुरू, CM शिवराज भी होंगे शामिल

भोपाल। भोपाल में मंत्रियों के कैपेसिटी बिल्डिंग का प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें उन्हें अपनी क्षमता बढ़ाने के टिप्स दिए जा रहे हैं। यह प्रशिक्षण शाम तक चलेगा, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे।

 

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा को ध्यान में रखते हुए नवाचार और जनता की बेहतर ढंग से सेवा कैसे कर सकते हैं, इस पर काम कर रहे हैं। विकास के कार्यों में कैसे तीव्रता ला सकते है, इसे लेकर प्रशिक्षण सोमवार को सुबह से शाम तक चलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल रहे थे। इस वजह से वे सुबह मंत्रियों की कैपेसिटी बिल्डिंग में शामिल नहीं हो सके। कैपेसिटी बिल्डिंग में मंत्रियों को उनके ही विभागों का अलग-अलग प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल में कैपेसिटी बिल्डिंग का प्रोग्राम शुरू हो गया है। हमारे मंत्रियों, टीम में अनेक क्षमताएं हैं। इन क्षमताओं को और बेहतर कैसे कर पाएं, विकास या जनकल्याण के कामों को बेहतर ढंग से कैसे कर पाएं, इस काम में हम निरंतर लगे हुए हैं। इसमें कैपेसिटी बिल्डिंग महत्वपूर्ण कदम है। बाला सुब्रमण्यम, सचिन चतुर्वेदी जैसी हस्तियां भोपाल में हैं। हमने तय किया है कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश, अधोसंरचना का विकास, 10 उपलब्धियां और 10 चुनौतियां। इस पर मंत्रियों के अलग-अलग ग्रुप बने हैं। इस पर चर्चा प्रारंभ हो गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!