रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज असम दौरे के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश ने किसान न्याय योजना पर बयान दिया। सीएम ने कहा कि हमने किसानों से किया वादा पूरा कर लिया।
मोदी सरकार की आलोचना करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि धान खरीदी पर केंद्र सरकार धोखा दे रही है। अनुमति देने के बाद केंद्र चावल नहीं ले रही है। अनुमति से पहले न्याय योजना की 2 किस्त दिए थे, BJP किसानों को गुमराह कर रही है।
आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के BJP नेताओं के मंसूबे पूरे नहीं होंगे। न्याय योजना में परिवर्तन के सवाल पर CM ने कहा- मंत्रिमंडलीय उपसमिति विचार करेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम में प्रियंका गांधी की चुनावी सभा में शामिल होंगे। बता दें कि असम विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने कांग्रेस पूरे दमखम के साथ प्रचार प्रसार कर रही है। सीएम भूपेश लगातार असम की राजनीति गतिविधियों पर नजर बनाए रखे हुए हैं।
Recent Comments