28.8 C
Bhopal
Friday, September 20, 2024

तानसेन समारोह और गौरव दिवस कार्यक्रम में CM हो सकते है शामिल

Must read

ग्वालियर मे आयोजित होने वाले तानसेन समारोह और गौरव दिवस को लेकर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक ली इस दौरान उन्होंने सभी के सुझाव और विचार भी लिए इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि 25 तारीख को गौरव दिवस मनाया जा रहा है उसमें तानसेन समारोह भी जुड़ गया है

 

उन्होंने बताया की तानसेन समारोह में कुछ परिवर्तन किए गए हैं। जो अलंकरण समारोह 24 दिसंबर को होना था वह अब 25 दिसंबर को होगा। और तानसेन समारोह में ताल दरबार का कार्यक्रम होना था वो भी अब 25 को ही आयोजित होगा। कार्यक्रमों में यही दो मुख्य परिवर्तन है। बाकी के कार्यक्रम यथावत हैं। ये इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये 99  वा समारोह है। और हम 100 वे कार्यक्रम में प्रवेश कर जायेंगे। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह भी है कि स्वदेश दर्शन के लिए भी हमारा शहर चयनित हुआ है और ग्वालियर यूनिवर्सिटी के रूप में अभी चयनित हुआ है यह भी बड़ी बात है। कलाकार तो बड़ी संख्या में आ ही रहे हैं इसके अलावा रसिक भी बड़ी संख्या में आए। 25 दिसंबर को सीएम के ग्वालियर आने की भी संभावना है।

 

उन्होंने बताया कि ग्वालियर दुर्ग पर कारण महल के पास ही जो खाली स्थान है वहां पर लाल दरबार का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। और यह एक विश्व रिकॉर्ड के रूप में भी कायम हो सकता है।तानसेन समारोह प्रदेश और देश का ही नहीं बल्कि विश्व का अनूठा संगीत समारोह है जिसमें देश-विदेश से कई सुरीले कलाकार सुर सम्राट तानसेन को अपनी स्वरांजली भेंट करने के लिए आते हैं इस बार 99 वी तानसेन समारोह ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है इस अवसर पर एक अनूठा कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है जिसे लाल दरबार का नाम दिया गया है जिसमें लगभग प्रदेश के 1500 कलाकार तबला वादक एक साथ अपनी प्रस्तुति देंगे।

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!