कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सीएम ने अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश

भोपाल। प्रदेश में अब कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगती दिख रही है। रोजाना आने वाले कोरोना के केसों में कमी देखने को मिलने लगी है। साथ ही 46 जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट भी घट गई है। इसी को देखते हुए सरकार मे 1 जून से अनलॉक का फैसला लिया है। इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। हालांकि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम शिवराज सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस तरह प्रयास किए जाएं जिससे कोरोना की तीसरी लहर आए ही नहीं। साथ ही सीएम ने तीसरी लहर को लेकर तैयारियों के भी सख्त निर्देश दिए हैं।

इसको लेकर सीएम ने कहा कि कोरोना से तीसरी लहर से प्रदेश को बचाने के लिए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाए। साथ ही संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाए। सीएम ने कोरोना मरीजों की पहचान कर निशुल्क मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हमें प्रदेश को कोरोना की तीसरी लहर से बचाना है। इसको लेकर सभी को तत्परता के साथ इस काम में जुटना होगा। सीएम ने कहा कि कोरोना को नियंत्रण करने के लिए मूल मंत्र जनता की भागीदारी है। गांव से लेकर कस्बों तक कोरोना मैनेजमेंट ग्रुप बनाएं।

सीएम शिवराज सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि देश और दुनिया के देशों में कोरोना नियंत्रण के तरीकों का अध्यन करें। साथ ही मेडिकल विशेषज्ञों से भी इस विषय पर चर्चा करें। सीएम ने अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास करें। कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी को लेकर बच्चों के लिए अस्पतालों में बिस्तर की सुविधा उपलब्ध कराएं। कोरोना की बात करें तो प्रदेश में हालात सुधर रहे हैं। कोरोना के कहर से राहत की खबरें आने लगी है। प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार अब धीमी होती दिख रही है। प्रदेश के 46 जिलों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 5 प्रतिशत से भी कम है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!