सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन लेकर कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोने केस तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से कहा है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है। लॉकडाउन की आशंकाओं के बीच केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा, ‘दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। फिलहाल शहर में एक्टिव केस 6360 हैं। आज 3100 नए मामले सामने आने की उम्मीद है। एक दिन पहले तक केवल 246 बिस्तरों पर मरीज थे। सभी मामले हल्के हैं।’

 

केजरीवाल ने आगे बताया, अभी तक अस्पतालों में केवल 82 ऑक्सीजन बेड भरे हुए हैं। दिल्ली में जल्द ही 37,000 बेड तैयार कर लिए जाएंगे। मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि सभी नए मामले हल्के लक्षणों वाले, बिना लक्षण वाले हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।

 

बता दें, दिल्ली ने शनिवार को कोरोना के 2,716 नए केस दर्ज दिए गए, जो 21 मई 2021 (7 महीने) के बाद से एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि है। राजधानी में सकारात्मकता दर बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गई। लगातार दूसरे दिन यह आंकड़ा 2 प्रतिशत से ऊपर रहा। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में 1,796 नए मामले सामने आए थे।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!