सतना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पत्नी सीमा के साथ चित्रकूट की परिक्रमा की। यहां वे एक चाय की दुकान में पहुंचे। उन्होंने अदरक कूटा और फिर चाय बनाई। तभी उनकी पत्नी ने कहा, मुझे तो कभी चाय बनाकर नहीं पिलाई। इस पर सीएम बोले- ये हमारी बहन है तुम थोड़ी हो। बहन के लिए चाय बनाएंगे।
दरअसल, मुख्यमंत्री ने राधा बाई उर्फ ममता सोनी की चाय दुकान पर पहुंच गए। उन्होंने गैस चूल्हे पर चाय चढ़ाई। फिर अदरक कूटकर डाली। उनकी पत्नी सीमा ने भी सहयोग किया। इसके बाद सीएम ने वहां मौजूद लोगों को चाय छानकर पिलाई। चाय पिलाने के बाद उन्होंने राधा को चाय के 100 भी दिए।
Recent Comments