बेंगलुरू: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बेंगलुरू में आयोजित तीसरे इंटरैक्टिव सेशन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं, जहां 7 और 8 अगस्त 2024 को कई प्रमुख उद्योगपतियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। यह सत्र सूचना प्रौद्योगिकी (IT), सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं (ITES), इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिज़ाइन एवं विनिर्माण (ईएसडीएम), टेक्सटाईल एवं गारमेंट, एयरोस्पेस एवं डिफेंस, ऑटोमोबाइल एवं ओईएम, फार्मास्यूटिकल्स, हेल्थकेयर, और मेडिकल डिवाइस जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित है।
बेंगलुरू पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री यादव सबसे पहले हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के दौरे पर गए। वहां उन्होंने स्वदेशी लड़ाकू विमान ‘तेजस’ का निरीक्षण किया और एक हेलीकॉप्टर की सवारी भी की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने HAL को मध्य प्रदेश में अपनी शाखा खोलने का निमंत्रण दिया, जिससे राज्य में एयरोस्पेस और डिफेंस उद्योग को नई ऊँचाइयाँ प्राप्त हो सकें।
यादव ने HAL के इक्विपिंग एवं फाइनल असेंबली यूनिट का अवलोकन किया और इसके बाद कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बेंगलुरू की अपनी यात्रा पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ‘तेजस’ विमान को देखकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया, जिन्होंने इसी संस्थान का दौरा किया था।
मुख्यमंत्री यादव ने HAL की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि स्वदेशी एयरक्राफ्ट के माध्यम से भारत ने वैश्विक स्तर पर एक विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने HAL के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए मध्य प्रदेश में उनकी उपस्थिति की उम्मीद जताई, जिससे राज्य की प्रगति को नई दिशा मिलेगी।