Home प्रदेश ग्वालियर CM मोहन यादव बोले- अब 25 दिसंबर तबला दिवस के रूप में...

CM मोहन यादव बोले- अब 25 दिसंबर तबला दिवस के रूप में मनाएगी सरकार

ग्वालियर। तानसेन समारोह का आगाज हो चुका है। इस दौरान विश्व भर से संगीत प्रेमी और रसिक इस समारोह का रसपान करने के लिए ग्वालियर आए हैं। इस दौरान मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ग्वालियर आए।

इस समारोह में शामिल होते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए स्वर्णिम अक्षरों में लिखने वाला दिन है। आज ग्वालियर की धरा पर 1500 तबला वादकों ने एक साथ तबला वादन की प्रस्तुति देकर गिनीज वर्ल्ड ऑफ बुक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है।और हमने कोशिश की है कि इस दिन को स्वर्णिम बनाने के लिए आने वाले समय में 25 दिसंबर तबला दिवस के रूप में सरकार मनाएगी। और इस अवसर पर मैं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सभी के साथ मैं यहां पर सम्मिलित हुआ और सभी को मैं शुभकामनाएं देता हूं। और उम्मीद करता हूं कि आज का यह दिन हम सभी के लिए स्मरणीय रहे और एक बार फिर सभी को अपनी ओर से बधाई देता हूं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version