भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य की महिलाओं को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने दी जाने वाली राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर पांच हजार रुपए तक किया जाएगा। पिछले साल के विधानसभा चुनावों से पहले शुरू की गई इस योजना के तहत वर्तमान में महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,250 रुपए प्रति माह डाले जाते हैं।
यादव ने बुधनी विधानसभा सीट पर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘बहनो, क्या कभी किसी ने आपके खाते में पैसे जमा किए हैं? यह कांग्रेस के लोगों से पूछिए। आप (कांग्रेस) लोगों से लूटते और छीनते थे उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि यह योजना तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावों के लिए शुरू की थी और इसे बंद कर दिया जाएगा।