Site icon MP Samachar – MP Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Latest MP Hindi News, मध्यप्रदेश न्यूज़

CM मोहन की नई सौगात, बाबा महाकाल दर्शन के लिए नया पुल समर्पित

उज्जैन। महाकाल मंदिर के लिए एक और नया रास्ता खुल गया है. इससे बाबा के दर्शन करना आसान हो जाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को रुद्रसागर तालाब पर नवनिर्मित पैदल पुल का लोकार्पण किया. इस पुल के बनने से बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की आध्यात्मिक यात्रा आसान हो जाएगी. इस दौरान सीएम ने इस नवनिर्मित पुल का नाम ‘अशोक सेतु’ रखने की घोषणा की.

सम्राट अशोक सेतु के लोकार्पण पर आतिशबाजी
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन के महाकाल लोक परिसर में सम्राट अशोक ब्रिज का लोकार्पण किया. 22.5 करोड़ रुपए की लागत से बने इस ब्रिज का नाम महान सम्राट अशोक के नाम पर रखा गया है. उद्घाटन समारोह में आकर्षक आतिशबाजी ने सभी का मन मोह लिया, वहीं भस्म रमैया भक्त मंडल के डमरू वादकों ने अपने प्रदर्शन से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री महाकाल के संरक्षण में अवंतिका नगरी का महत्व और भी बढ़ जाता है, और उज्जैन और प्रदेश का भविष्य भी इसी तरह उज्ज्वल होगा.

अब बाबा महाकाल के दर्शन होंगे आसान
स्मार्ट सिटी के सीईओ संदीप शिवा ने बताया कि रूद्र सागर पर निर्मित पुल 22.5 करोड़ रुपए की लागत से बना है. इसकी लंबाई 200 मीटर और चौड़ाई 9 मीटर है. मुख्यमंत्री डॉ.यादव की मंशा के अनुरूप इसका निर्माण किया गया है, ताकि श्रद्धालु कम पैदल चलकर भगवान श्री महाकाल के दर्शन शीघ्र कर सकें. सम्राट अशोक सेतु से श्रद्धालुओं को मुख्य पार्किंग से सीधे महाकाल लोक तक जाने की सुविधा मिलेगी, जिससे यात्रियों को दर्शन करने में आसानी होगी.

डमरूवादकों ने प्रस्तुति देकर भक्तों का मोहा मन
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना के साथ हुई. भस्म रमैया भक्त मंडल के डमरू वादकों ने प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने भगवान महाकाल के दर्शन किये. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टेटवाल मौजूद रहे.

Exit mobile version