19.3 C
Bhopal
Wednesday, March 5, 2025

सीएम राइज स्कूलों में होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा केंद्र, सोमवार से निरीक्षण शुरू

Must read

इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीएम राइज स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाने का फैसला किया है। शासकीय उमावि बरखेड़ी, शासकीय उमावि महात्मा, सीएम राइज स्कूल निशातपुरा समेत अन्य सीएम राइज स्कूलों को इस सूची में शामिल किया गया है। पहले इन स्कूलों को परीक्षा प्रक्रिया से अलग रखा गया था, लेकिन सुविधाओं की कमी को देखते हुए अब इन्हें परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

परीक्षा केंद्रों की तैयारियों का निरीक्षण
मंडल के अधिकारी सोमवार से परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण शुरू करेंगे। पानी, बिजली, फर्नीचर और सीसीटीवी कैमरों समेत अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की जांच की जाएगी। परीक्षा में अब केवल 10 दिन शेष हैं, इसलिए प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है।

इस बार प्रश्नपत्र लाने और उत्तरपुस्तिकाएं जमा करने की जिम्मेदारी अलग-अलग अधिकारियों को दी गई है। केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षों को यह कार्य सौंपा गया है, जबकि कलेक्टर प्रतिनिधि और प्रेक्षक भी निगरानी करेंगे। किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में परीक्षा अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराने का प्रावधान है।

परीक्षा केंद्रों की संख्या और सुरक्षा व्यवस्था
इस साल 25 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं में लगभग 17 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रदेशभर में कुल 3,887 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 562 केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं।

– संवेदनशील केंद्र 222
– अति संवेदनशील केंद्र 340
– मुरैना जिले में संवेदनशील केंद्रों की संख्या 54

अति संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहेगा और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी।

निरीक्षण टीमों की तैनाती
परीक्षा के दौरान मंडल की उड़नदस्ता टीमों के अलावा, संयुक्त संचालक (जेडी) और जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) की पांच-पांच टीमें भी निरीक्षण करेंगी।

– जेडी अरविंद कुमार चौरगढ़े की चार टीमें उप संचालक, सहायक संचालक और अन्य अधिकारियों के साथ काम करेंगी।
– डीईओ एनके अहिरवार की चार टीमें सहायक संचालक, डीपीसी, प्राचार्य और डीईओ के नेतृत्व में परीक्षा की निगरानी करेंगी।

विद्यार्थियों की हेल्पलाइन पर आ रहे सवाल
परीक्षाओं से पहले माशिमं की हेल्पलाइन (18002330175) पर हर दिन 700-800 फोन कॉल आ रहे हैं।

छात्रों की प्रमुख चिंताएं
सोशल मीडिया से ध्यान भटकने से बचने के उपाय
परीक्षा का तनाव कम करने के सुझाव
प्रवेश पत्र में त्रुटियों को सुधारने की जानकारी

परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी टिप्स
सोशल मीडिया का सीमित उपयोग करें ताकि फोकस बना रहे।
माशिमं की वेबसाइट पर टॉपर्स की उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध हैं, इनका अध्ययन करें।
लगातार पढ़ाई करने के बजाय छोटे-छोटे ब्रेक लें।
लिखकर अभ्यास करने से विषयों को जल्दी याद किया जा सकता है।
परीक्षा पैटर्न को समझने के लिए सैंपल पेपर हल करें।
कठिन विषयों पर अधिक ध्यान दें और उन्हें अच्छे से समझने की कोशिश करें।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!