भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दीपावली पर मध्य प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने मंत्रियों और अधिकारियों से बेहतर काम करने का संकल्प दिलवाया। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में बेहतर काम हो रहे हैं, लेकिन कुछ बात ऐसी हो जाती हैं तो मन को कष्ट देती है। ऐसे मामलों में कार्रवाई भी की गई है। जनता दफ्तरों के चक्कर ना लगाए। बिना किसी परेशानी के, बिना लिए-दिए विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाने का संकल्प लें। अगर कोई गड़बड़ करता है तो उसे नहीं छोड़ना है।
#दीपावली पर प्रदेश की जनता को संबोधन। #HappyDiwali https://t.co/Cd1CXuXjTQ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 24, 2022
Recent Comments