G-LDSFEPM48Y

CM शिवराज ने नक्सली हमले में शहीद सुरक्षाकर्मी को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

भोपाल | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद सुरक्षाकर्मी लक्ष्मीकांत द्विवेदी के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। द्विवेदी प्रदेश के रीवा जिले के निवासी थे प्रदेश के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि द्विवेदी छत्तीसगढ़ के जिला रिजर्व गार्ड (जीआरजी) की 22 वीं बटालियल में बतौर सुरक्षाकर्मी तैनात थे और बृहस्पतिवार को दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा किये गये विस्फोट में शहीद हो गये।

ये भी पढ़े : MP के जबलपुर दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सभी राज्यों के चीफ जस्टिस और सीएम शिवराज भी रहेंगे मौजूद

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने द्विवेदी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा एक घर देने की भी घोषणा की उन्होंने बताया कि शुक्रवार को द्विवेदी का पार्थिव शरीर रीवा जिला मुख्यालय से लगभग 150 किलोमीटर दूर उनके पैतृक गांव बरछा काकहरा में लाया गया और अंतिम संस्कार किया गया।

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!