15.1 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

सीएम शिवराज ने गृह प्रवेश करवाने के बाद हितग्राही के घर खाया खाना

Must read

छतरपुर। गृह प्रवेशम कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार काे छतरपुर के कदारी गांव पहुंचे। यहां पीएम के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने हितग्राही पंचू रजक का गृह प्रवेश करवाया और उनके घर पर ही भोजन भी किया। यहां पर सीएम को चावल, कड़ी, रोटी, पूड़ी, सब्जी, रायता, अचार, सलाद, पापड़ परोसा गया। इतना ही नहीं उन्हें मटके का ठंडा पानी भी दिया गया। सीएम को चंपू ने बिटिया की शादी का कार्ड देकर आमंत्रित भी किया।

 

सीएम शिवराज पंचू रजक के घर पहुंचने से पहले छतरपुर के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम गृह प्रवेशम में जुड़े। दोपहर पौने 2 बजे वे कदारी गांव में पंचू रजक के घर पहुंचे और गृह प्रवेश करवाया। इसके बाद सीएम ने अन्य मंत्री और नेताओं के साथ यहीं पर भोजन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर आने पर पंचू परिवार बेहद खुश है। पंचू और उसकी बेटी का कहना है कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि प्रदेश का मुखिया उनके घर आए और भोजन किया। चंपू ने बताया कि उनकी बिटिया की शादी 27 अप्रैल को है। शादी का निमंत्रण भी उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को दिया है।

 

पंचू की बेटी भारती का कहना है कि वह बेहद खुश है कि प्रदेश के मुखिया मामा शिवराज सिंह चौहान उनके घर आए हैं। 27 अप्रैल को मेरी शादी है, मैंने उन्हें अपने हाथों से शादी का कार्ड देकर बुलावे का आमंत्रण दिया है। पंचू रजक के गांव, घर और आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद थे। डीएसपी आरती सिंह ने बताया कि पंचू के घर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। खाने पीने से लेकर सारे प्रोटोकॉल फॉलो किए गए। यहां पर घर में पंचू और उसके परिवार के लोग मौजूद रहे

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!