भोपाल। प्रदेश में पनप रहे ड्रग माफिया को खत्म करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों की आपात बैठक बुलाई है। सीएम शिवराज ने 8 संभागों के आयुक्त, आईजी और 15 जिलों के कलेक्टर, एसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सीएस, एडीजीपी, एसीएस होम, एडीजी इंटेलिजेंस भी मौजूद रहेंगे।
CM शिवराज ने बुलाई आपात बैठक ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान पर होगी चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सभी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे। सीएम शिवराज नशे औऱ ड्रग माफिया के खिलाफ कड़ी कार्यवाई के निर्देश दे सकते हैं। युवाओं में नशे की प्रवृत्ति रोकने के लिए अभियान चलाने जैसे निर्देश भी दिए जा सकते है। मुख्यमंत्री शिवराज माफिया राज के खिलाफ अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। इस बीच नशे के खिलाफ सीएम द्वारा बुलाई गई बैठक में बड़े निर्देश दिए जा सकते हैं।