छिंदवाड़ा। आगामी 19 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री पांढुर्ना को मध्यप्रदेश का नया जिला घोषित कर सकते हैं। आगामी महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा में नया दांव खेल सकते हैं।
गौरतलब हो कि लंबे समय से पढ़ने को जिला बनाने की मांग की जा रही है। खासकर यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है। ऐसे में आदिवासी वोटरों को लुभाने के लिए यह एक बड़ा कदम हो सकता है। लिहाजा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर भाजपा में उत्साह का माहौल है। कयास तो यही लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री यहां आकर पांढुर्णा को नया जिला घोषित कर सबको चौंका सकते हैं।
जानकारों की माने तो पांढुर्ना और सौसर विधानसभा को मिलाकर नया जिला बनाया जाएगा जिसका मुख्यालय सौसर में रखने की उम्मीद है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि दोनों ही विधानसभा यदि जिला में कन्वर्ट होती है तो पूर्व सीएम कमलनाथ को यहां नई रणनीति के तहत काम करना पड़ेगा। क्योंकि मुख्यमंत्री की यह घोषणा भाजपा के लिए फायदेमंद हो सकती है।
Recent Comments