भोपाल | मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमण हर दिन दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है। जिसके चलते प्रदेश की हालत दिन ब दिन चिंता जनक होती रही है। वहीं अब सरकार कोरोना पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठा सकती है। कोरोना पर चर्चा के लिए सीएम शिवराज ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। शाम 4 बजे होने वाली शिवराज कैबिनेट की बैठक में कड़े फैसले ले सकते हैं। बता दें कि कई जिलों में जिला प्रशासन ने लाॅकडाउन का ऐलान किया है।
इसके अलावा अन्य जिलों में कोरोना कर्फ्यू लागू है। वहीं अब संभावना जताई जा रही है कि शिवराज सरकार प्रदेश में लाॅकडाउन लागू कर सकती है। फिलहाल सरकार सभी बातों पर चर्चा के बाद सीएम शिवराज इस पर फैसले लेंगे।