18.6 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

सीएम शिवराज ने बुलाई हाई लेवल बैठक, ले सकते है ये बड़े फैसले

Must read

भोपाल। खरगोन और बड़वानी में रामनवमी के जुलूस पर पथराव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाई लेवल बैठक बुलाई है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सार्वजनिक और निजी सपंत्ति के नुकसान की दंगाईयों से वसूली की जाएगी। दंगाई छोड़े नहीं जाएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरे प्रदेश में रामनवमी पूरे उत्साह के साथ मनाई गई। खरगोन में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। दंगाई छोड़े नही जायेंगे। कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। मध्यप्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं है। दंगाई चिन्हित कर लिए गए है। कार्रवाई का मतलब सिर्फ दंगाइयों को जेल भेजना नहीं है। जिन्होंने पत्थर चलाए है, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उनको दंडित तो किया ही जाएगा। साथ ही सार्वजनिक और निजी संपत्ति के नुकसान की वसूली भी दंगाइयों से करेंगे। शिवराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमने लोक एवं निजी संपत्ति को नुकसान का निवारण एवं नुकसान की वसूली विधेयक 2021 पास किया है। क्लेम ट्रिब्यूनल का गठन हम कर रहे है। नुकसान का आकलन कर वसूली भी करेंगे और कठोरतम दंड देंगे। हम किसी दंगाई को छोड़ेंगे नहीं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन और बड़वानी की घटना को लेकर हाई लेवल बैठक बुलाई है। जिसमें सीएस, डीजीपी, पीएस गृह, एडीजी इंटेलीजेंस समेत संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए। बता दें रामनवमी के जुलूस पर रविवार को खरगोन और बड़वानी में पथराव किया गया। खरगोन में एसपी समेत 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अभी पूरे शहर में कर्फ्यू लगाया गया है। पुलिस ने 77 दंगाईयों को गिरफ्तार किया है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!