CM शिवराज ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, मंत्री प्रभुराम ने कहा- सरकार ने दिए हैं 45 लाख डोज के ऑर्डर

भोपाल | मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। शाम 4 बजे यह बैठक होगी। बैठक में मंत्री प्रभुराम चौधरी, विश्वास सारंग शामिल होंगे। संभावना जताई जा रही है कि सीएम शिवराज वैक्सीनेशन की तारीख को लेकर फैसला ले सकते हैं।18+ वैक्सीनेशन नहीं होने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि अभी समय और तारीख बताना संभव नहीं। सरकार ने कंपनियों को वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा।

चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने तीसरे चरण वैक्सीनेशन को लेकर बयान दिया है। कहा कि वैक्सीन के डोज मिलने पर वैक्सीनेशन शुरू करेंगे। हमारे मैन पावर, रिसोर्स तैयार है। प्रदेश में हम लगातार बिस्तर बढ़ा रहे है। जिलों के क्राइसिस कमेटियों का सुझाव है कर्फ्यू में सख्ती करें।

मंत्री सारंग ने दिग्विजय सिंह के आपदा में अवसर वाले बयान पर कहा कि दिग्विजय सिंह हो या विपक्ष का कोई भी नेता। इनका काम केवल जनता में भय फैलाना और अफवाह फैलना। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को लेकर कहा कि धरने के नाम पर राजनीति कर रहे। मंत्री ने दावा किया है कि पीसी शर्मा ने अभी तक एक भी कोरोना मरीज की मदद नहीं की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!