الرئيسية प्रदेश सीएम शिवराज ने किया बारातियों के साथ डांस, दूल्हे से कही ये...

सीएम शिवराज ने किया बारातियों के साथ डांस, दूल्हे से कही ये बात

सीहोर। सीहोर में सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक अलग अंदाज देखने को मिला। मामा सीएम शिवराज भांजे-भांजियों की शादी में शामिल होने गुरुवार शाम नसरुल्लागंज पहुंचे थे। वे खुली जीप में सवार होकर बारात में शामिल हुए। बीच रास्ते में जीप से उतरे और ढोल की थाप पर जमकर डांस किया। इस दौरान उन्होंने दूल्हों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। इस विवाह समारोह में जिले की 465 कन्याओं का विवाह हो रहा है। कोरोना के कारण दो साल से बंद पड़ी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की एक बार फिर से गुरुवार से शुरुआत हो गई। सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ हेलीकाप्टर से विवाह समारोह में शामिल हाेने नसरुल्लागंज पहुंचे थे। शादी में उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत, सांसद रमाकांत भार्गव, गुरु प्रसाद शर्मा के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि और कलेक्टर भी शामिल

https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1517144513978208257?t=ISKG7GcSUd0ZFchxT4APTw&s=19

 

विवाह सम्मेलन में कृषि मंडी उपज प्रांगण से दूल्हे‎ बग्घी में सवार होकर बारात के साथ मुख्य समारोह स्थल तक‎ पहुंचे। लगभग एक किलोमीटर के रास्ते में‎ आतिशबाजी हुई और बैंड की धुन पर‎ बाराती नृत्य करते विवाह स्थल तक आए।‎ बारात वाले रास्ते को आकर्षक रोशनी से सजाया गया था। बारात के रास्ते में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे। बारात का महिलाओं और बच्चों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

 

 

समारोह में प्रति हितग्राही बेटी को 55 हजार‎ रुपए के प्रावधान में 38 हजार रुपए की‎ सामग्री एवं 11 हजार का चेक दिया गया। बारात में नरसिंहगढ़ का प्रसिद्ध बैंड शामिल किया गया था, जिसकी धुन पर घोड़े भी नाच रहे थे। बारात के स्वागत के लिए भव्य आतिशबाजी हो रही थी। बारात में दूल्हों के रिश्तेदार और नसरुल्लागंजवासी शामिल हुए। प्रशासन ने सभी दूल्हों को क्रमांक दिए थे, जो दुल्हन की वेदी पर भी अंकित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version