भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश कर रहे उद्योग स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दें। जिन स्थानों पर उद्योग लग रहे हैं, उसके आसपास रहने वाले युवाओं को प्रशिक्षण दिलाएं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात शुक्रवार को धार जिले में बदनावर के पास दोत्रिया में आठ सौ करोड़ रुपये की लागत से स्थापित हो रहे प्लास्टिक वेस्ट रिसाइकलिंग संयंत्र का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भूमिपूजन करते हुए दोहराई। शासन इसके लिए आदेश भी जारी कर चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सभी क्षेत्रों में रिकार्ड स्थापित कर रहा है। फार्मा क्षेत्र में प्रदेश से 10 हजार करोड़ रूपये का निर्यात हुआ है। पिछले तीन माह में 13 लाख 50 हजार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है। बदनावर में तकनीकी वस्तुओं के उत्पादन और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्लास्टिक वेस्ट रिसाइकलिंग का संयंत्र लगाने से दो हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
इस संयंत्र से लगभग 36 हजार टन प्लास्टिक वेस्ट को मूल्यवान वस्तुओं में बदलाकर निर्यात भी किया जाएगा। इससे प्रतिवर्ष लगभग चार सौ करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा अर्जित होगी। यह इकाई क्षेत्र के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, विधायक नीना वर्मा और विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला शामिल हुए।