الرئيسية प्रदेश IPS सैयद मोहम्मद के निधन पर CM SHIVRAJ ने किया दुःख व्यक्त...

IPS सैयद मोहम्मद के निधन पर CM SHIVRAJ ने किया दुःख व्यक्त , कही ये बात 

ips

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईपीएस सैयद मोहम्मद अफजल के निधन पर गहरा दुख व्य​क्त किया है। उन्होने ट्वीट कर कहा है कि ‘विनम्र, ईमानदार और अनेक पुरस्कारों से सम्मानित आईपीएस सैयद मोहम्मद अफजल के निधन से दु:ख हुआ है। उन्होंने सदैव कर्तव्य को सर्वोपरि समझा और बड़े से बड़े काम को अत्यंत सहजता से अंजाम दिया। सीएम ने कहा कि उनका जाना, प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।

 

 

क्यों न निरस्त की जाए छतरपुर के तत्कालीन एसडीएम की जमानत : हाईकोर्ट

साल 1990 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस सैयद मोहम्मद अफजल का मंगल की रात इंतेकाल हो गया है। आज उनकी आखिरी रसूमात मरहरा शरीफ में अदा की जाएंगी। अफज़ल लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे, हालात ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर लाया गया था लेकिन डॉक्टर उनको नहीं बचा सके। उनकी ईमानदारी और विनम्रता के चर्चे हर जगह सुनने को मिले हैं। यहां तक मध्य प्रदेश के चीफ मिनिस्टर शिवराज सिंह चौहान और होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने भी उनके इंतेकाल पर दुख का इज़हार किया है।

 

तीसरे दिन भी हड़ताल पर बैठे पटवारी संघ, SDM ने जारी किया नोटिस

उन्हें साल 2019 में गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली में राष्ट्रपति पुलिस मैडल से नवाज़ा गया था, सैयद मोहम्मद अफजल को उनकी देश के प्रति भक्ति और ईमानदार सेवा के लिए दिया गया था, सैयद मोहम्मद अफ़ज़ल को उनकी सेवाओं के लिए विभिन्न पुरस्कार और पदक से सम्मानित किया गया है।

 

नगर निगम चुनाव कांग्रेस प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने , कही  ये बड़ी  बात

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

error: Content is protected !!
Exit mobile version