ग्वालियर। मंगलवार को ग्वालियर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल माध्यम से 2.91 करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्वार किए गए वीर सावरकर सरोवर के म्यूजिकल फाउंटेन का लोकार्पण करते हुए कहा है कि यह ग्वालियर के विकास में एक नया पत्थर होगा। हम सभी को एक साथ आगे बढ़कर एक अदभुत ग्वालियर बनाना है। इतना ही नहीं सीएम ने सिरोल में बने नए जिला पंचायत भवन का भी लोकार्पण किया है। इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कारगिल शहीद सूबेदार नरेन्द्र सिंह राणा की प्रतिमा का अनावरण किया है। यह प्रतिमा हुरावली-सिरोल तिराहा पर लगाई गई है। इस मौके पर शहीद की विधवा पत्नी को शॉल श्रीफल देकर सम्मान भी किया गया। सिंधिया ने इस मौके पर कहा ऐसे वीर सबूत हमारे देश में हैं तो हम निर्भिक होकर जी सकते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर को 74 करोड़ 95 लाख रुपए लागत के विकास कार्यों की सौगातें दी हैं। इस मौके पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी वर्चुअल रूप से लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता की। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकार्पण समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद हैं
ग्वालियर में मंगलवार की सुबह कई विकास कार्य मूर्त रूप में आए हैं। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने वर्चुअली व केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद उपस्थित होकर 74 करोड़ 95 लाख रुपए के विकास कार्यो के गवाह बने हैं। सबसे पहले सीएम ने सिरोल स्थित नए जिला पंचायत भवन का लोकार्पण किया है। यह भवन कई सुविधाओं से युक्त है। इसके बाद थीम रोड स्थित वीर सावरकर सरोवर के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए गए विकास कार्यो का लोकार्पण किया। यहां करीब पौने तीन करोड की लागत से जीणोंद्वार किया गया है।
यहां एक म्यूजिकल फाउंटेन लगाया गया है। अब इसको देखने के लिए आम नागरिकों को 30 रुपए का टिकट लेना होगा। इस मौके पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष मनीषा यादव, लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष इमरती देवी व बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल व जिला पंचायत प्रशासकीय समिति के उपाध्यक्ष शांति शरण गौतम सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगणों की गरिमामय उपस्थिति में विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ।
ग्वालियर को स्वच्छता में नंबर एक लाना हमारा संकल्प है
लोकार्पण कार्यक्रम के बाद केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने बात करते हुए कहा है कि वीर सावरकर सरोवर का सौंदर्य देखते ही बनता है। यह तो शुरूआत है बाड़ा आपने देख लिया और इसके बाद अब स्वर्ण रेखा, एलिवेटेट रोड अभी बहुत कुछ बाकी है। स्वच्छता सर्वेक्षण पर बोले हैं कि ग्वालियर को स्वच्छता में नंबर एक लाना हमारा संकल्प है। कमलनाथ के चंबल दौरे पर बोले पर हैं कि मेहमानों का स्वागत करना हमारी संस्कृति है आशा है आप ऐसा ही करेंगे।