सीएम शिवराज ने इन लोगों को दी बड़ी सौगात, ऐसे मिलेगा लाभ

श्योपुर। श्योपुर जिले के ग्राम कराहल में ’सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट’ का शुभारंभ किया गया। इसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 19,166 सहरिया जनजाति परिवारों को आवास वितरित किए गए। साथ ही ‘मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम’ योजना के तहत वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम अद्भुत है। 19 हजार से अधिक हमारे गरीब सहरिया भाई-बहनों को मकान बनाने के लिए राशि दी जा रही है। आज का दिन इस क्षेत्र के लिए आनंद, उत्सव और प्रसन्नता का दिन है। हमारा लक्ष्य आपकी जिंदगी में परिवर्तन लाना है।सीएम ने कहा कि जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में “राशन आपके ग्राम योजना” के अंतर्गत गाड़ी के माध्यम से राशन गांव में ही उपलब्ध कराया जाएगा। आज चार राशन की गाड़ियां रवाना हुई हैं। यह गाड़ी भी हमारे जनजातीय बेटे चलाएंगे और इसके लोन की गारंटी भी सरकार देगी।

 

शिवराज ने आजीविका मिशन की बहनों को बधाई देते हुए कहा कि आज बहनें रेस्टोरेंट चला रही हैं, अमरूद का उत्पादन कर रही हैं। डिटर्जेंट पाउडर समेत अनेक चीजें बना रही हैं। उम्मीद है यही बहनें आगे चलकर बड़ी व्यवसायी बनेंगी। ये एक नई क्रांति है। मेरा लक्ष्य है कि मेरी हर एक बहन 10 हजार रुपये महीना तक कमाए। श्योपुर ज़िले के लिए स्वीकृत बजट की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार बजट में 1186 करोड़ से अधिक के काम श्योपुर जिले के लिए स्वीकृत हुए हैं, जो जिले के विकास को गति प्रदान करेंगे। आज इस कार्यक्रम के अंतर्गत 139 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का शिलान्यास/भूमिपूजन एवं 10 करोड़ 99 लाख के कार्यों का लोकार्पण किया गया है।केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि श्योपुर ज़िले के विकास में तेज़ी आने के साथ ये उम्मीद भी है कि इसी तरह हर जिला आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की ओर अग्रसर होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने ज़िले को 1099.43 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!