CM शिवराज ने प्रभारी मंत्रियों को दी डिनर पार्टी, दिए ये अहम निर्देश

भोपाल: मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंपने के बाद राजधानी भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रियों के साथ सीएम शिवराज ने बैठक की। बताया जा रहा है कि बैठक में कानून व्यवस्था पर सख्ती, जिलों में मंत्रियों की सतर्कता समेत तबादलों को लेकर भी चर्चा की गई। इसके अलावा नगरीय निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव और एक लोकसभा उपचुनाव के साथ तीन विधानसभा उपचुनावों को लेकर भी विचार मंथन किया गया।

बैठक में मौजूद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोरोना की लगातार समीक्षा के साथ क्षेत्र में जनता से संपर्क बढ़ाने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि महीने में संबंधित जिला का प्रभार संभाल रहे मंत्री अपने क्षेत्र में कम से कम दो दिन और एक रात भी बिताएं। साथ ही तबादलों को लेकर भी हिदायत दी गई कि गाइडलाइन के तहत ही ट्रांसफर किए जाएं। बता दें कि यह बैठक भी करीब दो घंटे चली।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!