CM शिवराज ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर DGP और पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

भोपाल। एमपी भर में अवैध रूप से चल रहे हुक्का लांउज सहित दूसरे नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान अब सख्त नजर आ रहे हैं। सीएम के निर्देश पर भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश भर में अवैध नशे के कारोबार को बंद करने के लिए अभियान चलाया गया इसमें बडे़ पैमाने पर पुलिस विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाईयां की हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ हुई मीटिंग में डीजीपी सुधीर सक्सेना ने कहा कि प्रदेश में हुक्का लाउंज को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित प्रदेश भर में हुक्का बार और हुक्का लाउंज को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इस अभियान में हुई कार्रवाईयों के बाद सीएम ने बैठक में जुडे़ अफसरों को बधाई देते हुए कहा- मैं आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूं निर्विघ्न सारे त्योहार संपन्न हुए हैं, आपने बहुत कर्तव्यनिष्ठा, सूझबूझ और समझदारी से काम संपन्न किया।

 

 

मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश के बाद शनिवार रात से चलाए जा रहे प्रदेश के सभी जिलों में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग की कार्यवाई की जानकारी डीजीपी सुधीर सक्सेना ने दी। डीजीपी ने सीएम को समीक्षा बैठक में बताया

 

हम लोगों ने ड्रग्स और बाकी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जड़ों पर प्रहार करने का फैसला किया और महाअभियान शुरू किया है। हमारे जिलों के सभी साथियों को मैं, बधाई देता हूं कई जगह बहुत प्रभावी कार्यवाही शुरू हुई है। हमको इस अभियान में बेहतर काम करने वालों को मध्य प्रदेश दिवस पर सम्मानित करना है कर्तव्यनिष्ठ, सम्मानित अधिकारियों-कर्मचारियों को, आरक्षक भी अच्छा काम कर रहा है तो उसको भी गले लगाना है हमको और सम्मानित करना है।

 

नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट (NDPS Act) के अंतर्गत 189 प्रकरण बनाए गए और 200 आरोपी गिरफ्तार कर 334.24 मादक पदार्थ जप्त किए गए हैं।

 

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में 2589 प्रकरण बने और 2586 आरोपी पकडे़ गए हैं। 16603.5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है।

 

सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों पर 335 प्रकरण दर्ज किए गए और 361 आरोपी पकडे़ गए हैं।

 

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो पर 199 प्रकरण दर्ज हुए और 199 आरोपियों पर कार्रवाई हुई है।

 

सिगरेट एंड टोबेको प्रोहिबिशन एक्ट के अंतर्गत 163 प्रकरण बने और 163 आरोपियों पर कार्रवाई हुई है।

अवैध मादक पदार्थ (ड्रग्स) का नशा करने वाले 1672 स्थानों की चैकिंग की गई है।

 

अवैध शराब पीने,पिलाने वाले 2486 स्थानों की चैकिंग की गई है।

 

नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा 442 जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!