CM शिवराज ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को दी लैपटॉप की राशि 

भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले करीब 91 हजार विद्यार्थियों को एक कार्यक्रम में लैपटाप के लिए 25 हजार रुपये की राशि का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्‍या पूजन के उपरांत दीप पज्‍ज्‍वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

इस अवसर पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार और जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री मीना सिंह और भोपाल की महापौर मालती राय भी कार्यक्रम में उपस्‍थित हैं। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रदेश के मेधावी विद्यार्थी, जिन्होंने 12वीं कक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें इस योजना से लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक संभाग से मंडल की प्रावीण्य सूची से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले दो-दो विद्यार्थियों को प्रतीक स्वरूप 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!