भोपाल:कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रदेश के चार जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है। इसे लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को बयान दिया है। स्मार्ट सिटी पार्क में गुलमोहर का पौधा लगाने के बाद सीएम मीडिया से चर्चा की।
सीएम शिवराज ने कहा कि संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए छिंदवाड़ा, बैतूल, ख़रगोन, रतलाम में कर्फ्यू लगाया गया है। सीएम ने बताया कि महाराष्ट्र सीमा से लगे जिलों में कोरोना के ज्यादा केस आ रहे हैं। इसलिए लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं दूसरी ओर कोरोना वैक्सीनेशन का काम युद्ध स्तर पर जारी है।
इस दौरान सीएम शिवराज ने सभी लोगों से मास्क पहनने की अपील की। वहीं रंगपंचमी पर कोरोना नियमों का पालन करने को लेकर सीएम ने जनता का आभार जताया है। सीएम ने सिंधिया के साथ दौरे को लेकर भी बयान दिया। बताया कि सिंधिया के साथ मेरा पोहरी और मुंगावली का दौरा था, पेयजल योजनाओ का लोकार्पण किया था , लेकिन हमने उस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। जनता के सहयोग से हम कोरोना पर नियंत्रण कर सकेंगे।
प्रदेश के चार जिलों में टोटल लॉकडाउन जारी
कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ के कारण प्रदेश के चार जिलों में आज से टोटल लॉकडाउन लगाया गया है। बैतूल, खरगोन, छिंदवाड़ा और रतलाम में तीन दिन का लॉकडाउन प्रभावी हो गया है। इस दौरान जिला प्रशासन ने सख्ती बरत रही हैं