भोपाल।यूक्रेन में मध्य प्रदेश के 150 विद्यार्थी व अन्य नागरिक मौजूद हैं। अब तक 46 विद्यार्थियों को सुरक्षित लाया जा चुका है। अन्य सभी व्यक्तियों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने यूक्रेन में फंसे व्यक्तियों के स्वजन से उनके घर पर जाकर मुलाकात करके सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार बात दे अपर मुख्य सचिव गृह डा.राजेश राजौरा ने बताया कि सीएम हेल्प लाइन सहित अन्य माध्यमों से यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों सहित अन्य व्यक्तियों के परिजनों से जानकारियां प्राप्त हो रही हैं। अब तक 46 विद्यार्थी सहित अन्य को सुरक्षित भारत लाया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों सहित अन्य व्यक्तियों के परिजनों से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों द्वारा मंगलवार को संपर्क किया गया। इस दौरान बताया गया कि उनके स्वजन यूक्रेन में सुरक्षित हैं। शासन की ओर से उनकी सुरक्षित वापसी के लिए उठा जा रहे कदमों की जानकारी दी गई।