भोपाल। मध्य प्रदेश में बाढ़ के हालात से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। भोपाल समेत ज्यादातर जिलों में बारिश कुछ समय के लिए थमी है और इस दौरान व्यवस्थाएं सुधारने के लिए पूरा सिस्टम सक्रिय हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर बड़ी बैठक बुलाई। बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, मुख्य सचिव समेत छह विभागों के आला अधिकारी शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बाढ़ और जलभराव से प्रभावित हुई सेवाओं को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से नदियों के मौजूदा जलस्तर और बांधों की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने जलभराव से पेयजल सप्लाई को ठीक करने, बिजली आपूर्ति को बहाल करने, टूटे बिजली खंबों, पुल-पुलिया और सड़कों को ठीक करने के काम में जुटने को कहा। अधिकारियों से फसलों और मवेशियों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने पानी उतरने के साथ ही बीमारी फैलने से रोकने के लिए साफ-सफाई और दवा का छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को गांव-गांव दवा के साथ टीम भेजने के लिए कहा। सीएम ने कहा कि हम मिलकर इस संकट से बाहर निकल जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने विभागों के अधिकारियों से कहा कि हमारे सामने कई चुनौतियां है। हम आज ही टीम बनाकर निकलें। जहां भी अतिरिक्त अमले की जरूरत है, विभाग समीक्षा कर टीमें भेजें। मशीन, मैनपॉवर जो भी लगाना है, उसे लगाए। प्रभावित क्षेत्रों में दवा और भोजन वितरण सुनिश्चित करें। हम नुकसान का आकलन कर हरसंभव मदद करेंगे। मुख्यमंत्री ने बचाव और राहत कार्यों में विगत 48 घंटो से लगातार जुटे होमगार्ड जवानों को धन्यवाद दिया।