खंडवा मध्य प्रदेश में बिजली उत्पादन के लिए कोयले पर निर्भरता कम कर सूरज भगवान से बिजली उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए ओंकारेश्वर बांध के बेक वाटर में प्रस्तावित सौर ऊर्जा प्लांट से जल्द बिजली उत्पादन किया जाएगा। यह कोई नई घोषणा नहीं है। इस पर पहले से काम चल रहा है। निमाड़ के विकास पुरूष नंदकुमार सिंह चौहान के निधन की वजह से यह चुनाव हो रहा है। वे निमाड़ के विकास की गंगा के भागीरथी थे। मेरे चौथी बार मुख्यमंत्री बनने में उनका बड़ा योगदान रहा। खंडवा लोकसभा उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटील के समर्थन में ग्राम कालमुखी में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव हम नहीं चाहते, हम तो नंदू भैया को चाहते थे वो जनता के लिए जीए। होश संभाला तब से जनता की सेवा में लगे रहे। उनके चरणों में प्रणाम करता हूं। कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि आज मेरे छोटे भांजे-भांजी कांग्रेस शासन काल में प्रदेश की दुर्गती से वाकिफ नहीं है। वे जानते नहीं हैं। पहले सड़क पर गड्ढ़े या गड्ढ़े में सड़क है पता नहीं चलता था। आज कांग्रेस बगैर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चल रही है। सोनिया मैडम कार्यकारी अध्यक्ष है, तो राहुल गांधी पार्टी में कुछ भी नहीं हैं, फिर भी पंजाब में सीएम बदल दिया। कांग्रेस सर्कस हो गई है।
चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए हैलीकाप्टर से सीएम 2.45 बजे कालमुखी पहुंचे। मंच से सभा में उपस्थित लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इसके बाद कन्या पूजन किया गया। भाषण के दौरान कालमुखी क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता के बाद कई कार्यों की शुरुआत का सीएम ने आश्वासन दिया।