शाजापुर। सीएम शिवराज ने आज शाजापुर जिले की वर्चुअली समीक्षा बैठक में पुलिस और विद्युत विभाग को लेकर नाराजगी व्यक्त की। DGP को निर्देश देते हुए कहा जो कार्रवाई शाजापुर में चोरी के मामलों में हो रही है, उससे मैं संतुष्ट नहीं हूं। हमें एक कार्ययोजना बनाना चाहिए, इस समस्या को समूल नष्ट करने के लिए, इसके लिए एक्शन प्लान बनाएं। विद्युत विभाग को लेकर सीएम ने कहा ओवरलोड होने पर लगातार फाल्ट होने का निराकरण नहीं हो पा रहा और लाइन मेंटनेंस को लेकर शिकायत प्राप्त हो रही है। इन पर तत्काल ध्यान दिया जाए।
सीएम निवास कार्यालय से आयोजित इस समीक्षा में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार वर्चुअली सम्मिलित हुए। शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ मिशा सिंह, अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी एस बघेल सहित जिले के सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शाजापुर से वर्चुअली जुड़े। सीएम ने प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे और पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना को भी वर्चुअली जोड़कर आवश्यक निर्देश दिए।
यह नजर रखिए कि कहां-कहां करप्शन की शिकायतें है। कलेक्टर के पास अपनी इंटेलिजेंस का एक तरीका होना चाहिए। जहां बेईमानी हो, वहां हमे तत्काल सख्त एक्शन लेनी चाहिए। कुछ चिन्हित मामले में तो मुझे बता दें तो उसके लिए ईओडब्ल्यू है। कई जगह लोगों को हमने सख्त सजाएं दी हैं।
सीएम ने जिले में हुए नवाचार, पेयजल आपूर्ति की स्थिति, राशन वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों, स्वास्थ्य व्यवस्था, आंगनबाड़ियों के संचालन, अमृत सरोवर योजना और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। एक जिला-एक उत्पाद के अंतर्गत जारी गतिविधियों, महिला स्व-सहायता समूह को प्रोत्साहित करने के लिए संचालित कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की। सीएम ने कहा कि आंगनवाड़ियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद और संस्कारों के केंद्र के रूप में विकसित करना है।