22.7 C
Bhopal
Tuesday, November 12, 2024

सीएम शिवराज ने इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण, की ये बड़ी घोषणा

Must read

बड़वानी। निमाड़ अंचल के बड़वानी जिले में दो महती परियोजनाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रविवार को बड़वानी जिले के नागलवाड़ी में किया।नागलवाड़ी की सभा में अपने संबोधन में सीएम ने घोषणा की कि उज्जैन महालोक की तरह नागलवाड़ी भीलट देव लोक बनाया जाएगा।

 

हेलीकाप्टर से राजपुर विधानसभा क्षेत्र के नागलवाड़ी पहुंचकर सबसे पहले मुख्यमंत्री ने शिखरधाम पर भीलट देव के दर्शन किए। यहां उन्‍होंने क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। यहां से सीधे सभा स्थल पहुंचे। सभा में उन्होंने क्षेत्र की दो बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्‍होंने 16 जुलाई से 14 अगस्त तक मनाए जाने वाले विकास पर्व की शुरुआत की। विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री प्रदेशभर का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने यहां पर लाड़ली बहनों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत भी किया।

 

नागलवाड़ी परियोजना एवं 155.72 रुपये करोड़ की लागत से बनी पाटी सिंचाई परियोजना का लोकार्पण कर जनजातीय बाहुल्य जिले को दो महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना प्रदान की। दोनों परियोजनाओं से बड़वानी जिले का लगभग 60 हजार 934 एकड़ (24 हजार 660 हेक्टेयर) रकबा सिंचित होने वाला है। परियोजना के तहत 1173 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नागलवाड़ी उद्वहन सिंचाई परियोजना से बड़वानी जिले के 50 गांव तथा खरगोन जिले के 74 गांव सिंचित होंगे। वहीं 155.72 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पाटी उद्वहन सिंचाई परियोजना से बड़वानी एवं पाटी तहसील के 23 गांव सिंचित होंगे।

 

नागलवाड़ी उद्वहन सिंचाई परियोजना से जिले के 18720 रकबे में सिंचाई होगी तथा इस परियोजना में कुल 124 गांव लाभान्वित होंगे । इसमें जिले के 50 ग्राम में तथा खरगोन जिले के 74 ग्रामों में सिंचाई हेतु पानी पहुंचाएगा। परियोजना के तहत बड़वानी जिले के ग्राम ब्राह्मणगांव, अजंदी, बड़सलाय, बोबलवाड़ी एवं रूई में तथा खरगोन जिले के ग्राम बड़ा एवं लेहकू में पंपिंग स्टेशन बनाए गए हैं तथा पाइप लाइन के माध्यम से किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए छोटे-छोटे स्टेशन बनाए गए हैं।

 

1173 करोड़ की लागत से बनी नागलवाड़ी उद्वहन सिंचाई परियोजना से बड़वानी जिले के ग्राम अगलगांव, आंवली, बघाड़, बाजड़, बकवाडी, बालसमुद, भोरवाड़ा, भूलगांव, बोबलवाडी, चोथरिया, चितावल, देवला, देवनली, घटवा, घुसगांव, गोलपुरा, हलदड, इंद्रपुर, जाहूर, जुलवानिया, कड़वी, खापरखेड़ा, लिंगवा, लफनगांव, लहड़गांव, मातमुर, नागलवाड़ी बुजुर्ग, नागलवाड़ी खुर्द, नांदेड़, नीलकंठ, नीम सांगवी, निहाली, ओझर, पाडला, पानवा, रूई, सालीकलां, सालीटांडा, सांगवीठान, टाकली, टेमला, ठान, देवड़ा, घोलान्या, छोटा जुलवानिया, पीपरखेड़ा, बड़सलाई, झिरन्या, रूपखेड़ा, मदरानिया में सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!