G-LDSFEPM48Y

सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, योग आयोग पर कही ये बात

भोपाल।मध्यप्रदेश में अब एक और आयोग बनाया जाएगा। लेकिन ये प्रदेशवासियों की सेहत के लिए होगा। एमपी में अब योग आयोग बनाया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये ऐलान किया कोरोना संक्रमण के भयावह दौर से गुजर चुके मध्य प्रदेश में सेहत की दिशा में ये नया कदम होगा।

 

मुख्यमंत्री शिवराज दो दिन के हरिद्वार दौरे पर हैं। वहीं उन्होंने इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा मध्य प्रदेश में योग आयोग का गठन किया जाएगा। आज योग की अहमियत को पूरी दुनिया समझ रही है। मध्यप्रदेश में भी योग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार इसकी शिक्षा के प्रचार प्रसार पर जोर देगी। इसके जरिए देश के जाने माने ऋषियों और योग विशेषज्ञों की मदद से जनता तक इसका लाभ पहुंचाया जाएगा।

 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हरिद्वार में योग गुरु रामदेव से मुलाकात की। उन्होंने वहां बाबा रामदेव के साथ आजादी के 75वें वर्ष में होने वाले 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का वर्चुअली शुभारंभ किया। इसी दौरान उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में योग की शिक्षा देने के लिए अभियान चलाया जाएगा। योग आयोग का गठन करेंगे।मुझे पूरा विश्वास है कि इससे प्रदेश भी बदलेगा और देश भी बदलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!