सीएम शिवराज ने की पंचायती चुनाव की तारीख को से पहले ये बड़ी घोषणा

भोपाल। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव की आज घोषणा हो सकती है। राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने सुबह 11:30 बजे पत्रकार वार्ता बुलाई है। इससे पहले मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने कुछ अहम घोषणाएं की हैं। मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि किसी भी पंचायत में सरपंच का निर्वाचन अगर निर्विरोध रूप से किया जाता है तो उस पंचायत को 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। सरपंच पद हेतु वर्तमान निर्वाचन एवं पिछला निर्वाचन निरंतर निर्विरोध रूप से होने पर पंचायत को 7 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। इतना ही नहीं, संपूर्ण पंचायत अर्थात समस्त पंच और सरपंच निर्विरोध निर्वाचित होते है तो पंचायत को प्रोत्साहनस्वरूप सात लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

 

 

मुख्‍यमंत्री ने यह भी कहा कि पंचायत में सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन होता है तो पंचायत को 12 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। पंचायत में सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन निर्विरोध रूप से होने पर पंचायत को 15 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।

 

 

 

आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर पंचायत का पुरस्कार।

2. जल परिपूर्ण पंचायत का पुरस्कार।

3. स्वच्छ, स्वस्थ एवं हरित पंचायत का पुरस्कार।

4. महिला एवं बाल हितैषी पंचायत का पुरस्कार।

प्रत्येक वर्ग के लिए तीन पुरस्कार

प्रथम पुरस्कार – 50 लाख रुपये।

द्वितीय पुरस्कार – 25 लाख रुपये।

तृतीय पुरस्कार – 15 लाख रुपये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!