सीएम शिवराज ने की मुालकात राज्यपाल से कोरोना को लेकर हुई चर्चा , डिनर के लिए भी दिया न्यौता

भोपाल : मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह राजभवन पहुंचेकर.राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल पटेल से कोरोना को लेकर भी बात चित की मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति एवं रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में बताया.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच करीब 30 मिनट तक चर्चा हुई.  इस दौरान सीएम शिवराज चौहान ने राज्यपाल को सीएम हाउस में डिनर के लिए भी न्यौता दिया.  शनिवार रात 9 बजे राज्यपाल डिनर के लिए सीएम हाउस पहुंचेगे. बता दें कि मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने सभी दिग्गज नेताओ की मौजूदगी में गुरुवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी.  वे मध्य प्रदेश के 30वें राज्यपाल हैं.  हालांकि, व्यक्ति के लिहाज से वे इस पद की शपथ लेने वाले 23वें व्यक्ति हैं.

राज्यपाल पटेल आज उज्जैन में रहेंगे.  वे महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. वहीं सेवाधाम आश्रम अंबोदिया जाएंगे.  सेवाधाम में कार्यक्रम में शामिल होंगेऔर लंच करेंगे.  दोपहर में वे वापस भोपाल के लिए रवाना होंगे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!