G-LDSFEPM48Y

हरिद्वार दौरे पर सीएम शिवराज, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरिद्वार पहुंचे। साथ देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। सीएम धामी यहां गायत्री तीर्थ शांतिकुंज द्वारा संचालित देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर स्थित अतिथि गृह में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से बातचीत करेंगे।

 

बताया जा रहा है किया दोनों मुख्यमंत्री की निजी और एकांत मुलाकात होगी जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून लौट जाएंगे। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देव संस्कृति विश्वविद्यालय और गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह यहां पर शताब्दी समारोह व्याख्यानमाला व्याख्यान देंगे।

 

इसके बाद बुआ योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात करने पतंजलि योगपीठ जाएंगे और शाम को श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के साथ संध्याकालीन गंगा आरती में हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने दो दिनी दौरे पर बुधवार देर रात हरिद्वार पहुंचे थे। तीन दिसंबर को उनका कार्यक्रम कनखल स्थित हरिहर आश्रम में स्वामी अवधेशानंद गिरि के सानिध्य में पौधारोपण और धार्मिक अनुष्ठान का भी है। दोपहर बाद वह भोपाल रवाना हो जाएंगे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!