भोपाल | मध्यप्रदेश। रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर मरीजों में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर सरकार इसकी कमी को देखते हुए एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं। इसी क्रम में अब शिवराज सरकार ने अपना फैसला 24 घंटे में बदल दिया है।
नया आदेश के अनुसार अब स्टॉकिस्ट के माध्यम से रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई होगी। यह इंजेक्शन प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम को सप्लाई होगी।
सरकार के पहले आदेश के अनुसार पहले इंजेक्शन आवंटित करने का अधिकार कलेक्टर को दिया था, लेकिन इसे 24 घंटे में शिवराज सरकार ने बदल दिया। बता दें कि सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन की सही तरीके से मरीजों को उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं कालाबाजारी करने वालों पर भी नजर बनाए रखी है।