G-LDSFEPM48Y

CM शिवराज ने किसानों के खातें में डाले 400 करोड़, 800 करोड़ देने का किया वादा

सागर । मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 20 लाख किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर की है सीएम शिवराज ने कुल 400 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किसानों के खाते में किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसान कल्याण योजना के तहत ये राशि दी गई है सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  के माध्यम से लाभार्थी किसानों से बात  भी करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसान कल्याण योजना के तहत राशि दी जाएगी।

26 जनवरी के मौके पर सीएम शिवराज ने ऐलान किया था कि 30 जनवरी को 20 लाख किसानों के खातों में योजना के तहत 400 करोड़ रुपए डाले जाएंगे। फरवरी और मार्च के महीने में भी 400-400 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। सीएमओ मध्यप्रदेश के ट्वीटर हैंडिल पर ये जानकारी दी गई है।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ उठाने के लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीकृत होना अनिवार्य है, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 2000 रुपए की दो किस्त किसान के सीधे खाते में पहुंचाई जाएंगी। अब किसान सम्मान निधि योजना के 6000 और किसान कल्याण योजना के 4000 रुपए मिलाकर किसानों को प्रति वर्ष 10000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!