शादी में पहुंचे सीएम शिवराज सीढ़ियों से फिसल कर गिरे

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीढ़ियों से फिसलकर गिर पड़े। साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें उठाया और फिर सभी चल दिए। सीएम 18 अप्रैल को उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के भतीजे के रिसेप्शन में पहुंचे थे।

रिसेप्शन काशीपुर के उधम सिंह नगर के होटल में था। इसमें शरीक होने के लिएब कई राज्यों से बीजेपी के मुख्यमंत्री और बड़े नेता आए हुए थे। सीएम शिवराज भी पहुंचे थे। जैसे ही वह मेन गेट से आगे बढ़े और रिसेप्शन हॉल में जाने वाली सीढ़ियों पर पहुंचे, तभी उनका पैर फिसल गया। शिवराज सिंह चौहान को उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत उठा लिया। उठने के बाद सीएम मुस्कुराकर आगे चल दिए।

 

इसी साल जनवरी में सीएम शिवराज के पैर में लोहे का सरिया घुस गया था। सीहोर में मुख्यमंत्री शाम को शहगंज इलाके में पार्टी कार्यकर्ता महेश पटेल के बेटे के निधन पर नारायणपुर में पुष्पांजलि अर्पित करने गए थे। पहले फ्लोर पर दिवंगत की फोटो रखी हुई थी। सीएम जब सीढ़ी से होकर वहां जा रहे थे, तभी उनका पैर रोशनी के लिए खुली जाली में फंस गया था। उनके बांए पैर में चोट आई थी। साल 1998-99 में जब वे सांसद थे, तब वे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!