الرئيسية प्रदेश सीएम शिवराज पहुंचे श्रद्धांजलि कार्यक्रम में किया ये बड़ा ऐलान

सीएम शिवराज पहुंचे श्रद्धांजलि कार्यक्रम में किया ये बड़ा ऐलान

भोपाल। सीएम शिवराज ने रविवार को आधे घंटे के लिए जिले की सुवासरा तहसील के ग्राम गुराड़‍िया प्रताप पहुंचे। यहां उन्‍होंने पूर्व विधायक स्‍व. नानालाल पाटीदार के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गांव में हुई श्रद्धांजलि सभा में मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सुवासरा बस स्टैंड का नाम स्‍व. नानालाल पाटीदार के नाम पर होगा। वहीं कही जगह देखकर उनकी प्रतिमा भी लगाई जाएगी। स्‍व. पाटीदार ने अपना पूरा जीवन समाजसेवा में समर्पित कर दिया। स्व. नानालाल पाटीदार ने 90 वर्ष तक यशस्वी जीवन जिया। उनके जैसी जिंदगी जीने का नसीब बहुत कम लोगों को मिलता है। पाटीदार एक परिवार के नहीं थे बल्कि एक विशाल परिवार के सदस्य थे।

 

 

हम सभी को उनके रास्ते पर चलना चाहिए तथा उनके संकल्प को पूरा करना चाहिए। पाटीदार के संस्कारों का ही परिणाम है कि इस गांव में सबसे अधिक पढ़े लिखे लोग हैं। गांव से अभी तक 14 डाक्टर बन चुके हैं। संस्कार ठीक देने का परिणाम है कि आज यहां के बच्चे चमत्कार कर रहे हैं। पाटीदार के नाम से यहां पर एक ट्रस्ट भी चलाया जा रहा है जो नेत्र शिविर लगाकर लोगों की सेवा कर रहा है। उनके संकल्पों को पूरा कर रहा है।

 

 

सीएम गुराडि़या प्रताप से हेलीकाप्टर द्वारा ग्राम कोटड़ा खुर्द भी गए। वहां गरोठ के पूर्व विधायक चंदरसिंह सिसौदिया की माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्‍यक्‍त करने भी पहुंचे। इससे पूर्व भोपाल से स्टेट प्लेन से मंदसौर हवाई पट्टी पहुंचे। यहां से हेलीकाप्‍टर द्वारा गुराडि़या प्रताप व कोटड़ा खुर्द होकर फिर मंदसौर हवाई पट्टी पर आए। यहां से स्टेट प्‍लेन से रीवा के लिए रवाना हो गए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version