Thursday, April 17, 2025

सीएम शिवराज ने शिक्षा अधिकारी डीईओ की लगाई फटकार कहा- मैं संतुष्ट नहीं हूं इससे

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह अलीराजपुर जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। सीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) से स्कूल चले हम अभियान पर सवाल किए। पूछा- स्कूल चलें हम अभियान की क्या कार्ययोजना बनाई है डियो जवाब नहीं दे सके। इस पर सीएम नाराजगी जाहिर कर बोले- अब देखो भाई, ये बिल्कुल नहीं बता पा रहे हैं। मुझे नहीं लगता इन्होंने कुछ किया है। मैं इतना क्लियरली पूछ रहा हूं। स्कूल चले हम अभियान की योजना क्या है क्या करेंगे। आप कह रहे हैं तैयारी की जा रही, मीटिंग करेंगे। बताएंगे। या तो ये बताने की इनमें क्षमता नहीं, स्किल ही नहीं है या इन्होंने बनाई नहीं है। मैं संतुष्ट नहीं हूं इससे

 

 

इसके अलावा सीएम शिवराज ने निर्देश दिए कि ‘स्कूल चले हम’ को जन अभियान बनाएं। चुनाव इसमें बाधा नहीं बनना चाहिए। यह ऑन-गोइंग स्कीम है। बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए अभी जिला अधिकारी ने जो योजना बनाई हो, तो बताएं।

 

बता दें कि इस साल 12वीं में अलीराजपुर का रिजल्ट मध्यप्रदेश में सबसे अच्छा 93.24% रहा। 10वीं में अलीराजपुर का स्थान दूसरा रहा। इसका रिजल्ट 82.44% रहा।

 

सीएम और डीईओ के बीच हुई बात

 

सीएम: अभी तक क्या कार्ययोजना बनाई है

डीईओ: बिल्कुल करेंगे सर बिल्कुल करेंगे

सीएम: अभी तक क्या किया, मुझे वो बताओ आप

डीईओ: अभी तैयारी, कार्ययोजना बना ली है सर। तैयारी कर ली है

सीएम: वही तो मैं पूछ रहा हूं, क्या बनाई है कार्ययोजना

डीईओ: जी सर

सीएम: क्या कार्ययोजना बनाई है, बताओ न

डीईओ: कार्ययोजना, प्रवेश उत्सव के लिए डीपीसी, डीईओ, कक्षा 1 से 12वीं तक प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। इसमें शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए तैयारी की जा रही है

सीएम: स्कूल चले हम के लिए आपने कुछ योजना बनाई है

डीईओ: स्कूल चले हम अभियान विशेष रूप से बड़ी संख्या में तैयारी की जा रही है सर इसमें

सीएम: अब देखो भाई, ये बिल्कुल नहीं बता पा रहे हैं। मुझे नहीं लगता इन्होंने कुछ किया है। मैं इतना क्लियरली पूछ रहा हूं। स्कूल चले हम अभियान की योजना क्या है क्या करेंगे। आप कह रह हैं तैयारी की जा रही, मीटिंग करेंगे। बताएंगे। या तो ये बताने की इनमें क्षमता नहीं, स्किल ही नहीं है या इन्होंने बनाई नहीं है। मैं संतुष्ट नहीं हूं इससे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!