G-LDSFEPM48Y

सीएम शिवराज बोले- कांग्रेस नेता न्यायपालिका का अपमान कर रहे

भोपाल। सूरत कोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार के बाद कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही टिप्पणियों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। भोपाल के प्रशासन अकादमी में सिविल सर्विस डे पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सीएम ने कहा-पता नहीं, कांग्रेस के मित्रों को क्या हो गया है! बड़ा आसान था, राहुल जी ओबीसी से माफी मांग लेते लेकिन, कोर्ट के फैसले पर टिप्पणियां की जा रही हैं। सवाल उठाए जा रहे हैं, उंगलियां उठाई जा रही हैं। यहां तक कि न्यायाधीश के बारे में भी उल्टा – सीधा बोला जा रहा है।

 

सीएम ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा- एक तरफ आप कोर्ट में जाते हो, दूसरी तरफ कोर्ट के बारे में भी उटपटांग बोलते हो। आखिर क्या हो गया है ? क्या आप जो कहते हो वही सच है? राहुल जी को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए। ओबीसी से माफी मांगनी चाहिए और कम से कम यह लोकतंत्र है। कांग्रेस के नेताओं को न्यायपालिका का अपमान नहीं करना चाहिए। पूरे देश का विश्वास और भरोसा न्यायपालिका पर है।

 

 

 

कमलनाथ के बीना में अफसरों को लेकर दिए गए बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा – मुझे यह समझ में नहीं आता कि वे भावी मुख्यमंत्री, अवश्यंभावी मुख्यमंत्री, सब हो गए। लेकिन, वे ही कहते हैं कि संगठन कमजोर है। एक कहता है कि बूथ मजबूत है। अब कौन सही बोल रहा है कमलनाथ जी सही बोल रहे हैं या दिग्विजय सिंह सही बोल रहे हैं?

 

 

ीएम ने कहा- हमारे एक साथी सूडान में फंसे हैं उनके लिए हम चिंतित हैं। भारत सरकार के भी संपर्क में हैं। हमारे जो अधिकारी जो दिल्ली में हमारा काम देखते हैं उनसे कहा है वे निरंतर संपर्क में रहें। मैं भी संपर्क में हूं। हम उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल कर लाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!